Fri. Jan 17th, 2025

Shani Dev: श्री शनिदेव को तुरंत खुश करने के उपाय, जीवन में नहीं होगा बुरा

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शनि देव को खुश रखने से व्यक्ति के जीवन से सारी परेशानियां और कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं शनि देव को खुश करने के उपाय के बारे में.

श्री शनिदेव के उपाय ( Shree Shani Dev Ke Upay):

  1. दान-पुण्य करें 
    गरीबों और ज़रुरतमंदों की मदद करने वालों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. अगर आप भी शनि देव की कृपा चाहते हैं तो आपको भी दान पुण्य करते रहना चाहिए. शनि देव की कृपा के पात्र बनने के लिए ज़रुरतमंदों को काले चने, काले तिल, उड़द दाल और सवच्छ कपड़े सच्चे मन से दान करते रहना चाहिए. 
  2. शनि यंत्र की पूजा
    यदि आपकी जिन्दगी में धन, नौकरी या व्यापार से जुड़ी समस्याएं चल रही है तो प्रति शनिवार को आपको प्रातः स्नान करने के बाद शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए. इससे आपकी नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और घर परिवार में समृद्धि आएगी.
  3. शनि मंत्र का जाप करें 
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि मंत्र का जाप करना अत्यंत लाभकारी साबित होता है. शनि मंत्र का जाप करने से शनि देव काफी प्रसन्न होते हैं और जीवन में चल रही विपत्ति से छुटकारा दिलाते हैं. 
  4. कुत्तों की करें सेवा
    कहते हैं कि सभी प्राणियों के प्रति सद्भाव रखना चाहिए. लेकिन शनि देव को खुश करने के लिए विशेष तौर पर कुत्तों के प्रति अधिक स्नेह रखना चाहिए. कुत्तों की सेवा और देखभाल करने वालों से शनि देवता हमेशा प्रसन्न रहते हैं. कुत्तों को खाना देने और उनकी देखभाल करने वालों पर शनि देव कभी रुष्ट नहीं होते और ऐसे लोगों पर अपनी कृपा बनायें रखते हैं.
  5. हनुमान जी की करें अराधना
    बजरंग बली और शनि देव का गहरा नाता है. दोनों के बीच मित्रवत रिश्ता है यदि कोई व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसपर शनि देव की विशेष कृपा बनती है.
  6. शिव जी की करें पूजा
    भगवान शंकर, शनिदेव के गुरु माने जाते हैं. इसलिए जो व्यक्ति भगवान शिव की आराधना करता है, शिवलिंग पर तिल डालकर जल चढ़ाता है, शनिदेव सदैव उसका ध्यान रखते हैं. 

इस मंत्र का करें जाप (Shani Mantra):
मंत्रः-  ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

Related Post

13 thoughts on “Shani Dev: श्री शनिदेव को तुरंत खुश करने के उपाय, जीवन में नहीं होगा बुरा”
  1. The post is talking about the different ways to please Lord Shani, but none of them are new and are already known.

  2. The post is written in such a way that it seems like the author is trying to scare people into pleasing Lord Shani.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *