Jaya Ekadashi 2024: हर साल हिंदू माह माघ में जया एकादशी का पर्व मनाया जाता है। यह वह शुभ समय है, जब भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन का उपवास रखने से जीवन में शांति और आध्यात्मिक उर्जा आती है। इस साल यह व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा।
हिंदू पुराणों में एकादशी तिथि में व्रत रखने के महत्व को बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने राजा युधिष्ठिर को इस व्रत के बारे बताया था। इस उपवास (Jaya Ekadashi Puja) को करने से पिछले जन्म में किए गए पापों से निजात मिलता है। साथ ही मानसिक राहत और पीड़ा समाप्त होती है। इसलिए प्रत्येक साधक को इस दिन का उपवास जरूर रखना चाहिए।
जया एकादशी तिथि और समय:
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 19 फरवरी, 2024 को सुबह 08 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी। साथ ही इसका समापन अगले दिन 20 फरवरी, 2024 सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदयातिथि का महत्व है इसलिए इसका उपवास 20 फरवरी दिन मंगलवार को रखा जाएगा।
जया एकादशी पूजा विधि:
जया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दिन की शुरुआत भगवान विष्णु के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर पीले रंग के वस्त्र धारण करें। अब मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें। इसके बाद घी का दीपक जलाकर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें और साथ ही पुष्प, धूप-दीप, तुलसी, चंदन, मिष्ठान आदि चीजें अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु की चालीसा का पाठ करें और व्रत कथा पढ़ें। अंत में भगवान विष्णु की आरती कर भोग लगाएं। इसके पश्चात लोगों में प्रसाद का वितरण करें।